21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की आत्महत्या के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी

छात्रा की आत्महत्या के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बाजिदपुर में छात्रा की आत्महत्या के मामले में उसके पिता ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों में हथौड़ी थाना क्षेत्र के मलिकाना का रवि राय व अंकित कुमार शामिल है. पिता ने छात्रा की आत्महत्या का कारण उन दोनों को बताया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता के आवेदन के आधार पर दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी नहीं होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं. वहीं पूरे दिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्ती करती रही़ शव पहुंचने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार किया गया. बता दें कि गुरुवार को एक 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद स्वजन व ग्रामीणों ने पीएसएस के दो कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया था. इस दौरान पीएसएस में तालाबंदी कर जेई समेत दो दर्जन लोगों को बंधक बना लिया था. मौके पर एसपी ग्रामीण विद्यासागर, एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर बोचहां व गरहां थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें