राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कार्यों में नवंबर महीने की रैकिंग जारी की संवाददाता, पटना राज्य के सभी जिलों एडीएम कोर्ट में राजस्व कार्यों के मामले में बांका पहले स्थान, शेखपुरा दूसरे और जहानाबाद जिला तीसरे स्थान पर बरकरार है. वहीं पटना 31वें , शिवहर 32वें, अरवल 33वें, जमुई 34वें, गया 35वें, सहरसा 36वें, लखीसराय 37वें और भागलपुर 38वें स्थान पर है. इसके साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) कोर्ट में राजस्व कार्यों के मामले में मुंगेर का तारापुर पहले, बांका दूसरे और सुपौल का निर्मली अनुमंडल तीसरे स्थान पर है. तारापुर अक्तूबर माह में तीसरे स्थान पर था. यह नवंबर महीने की रैकिंग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की है. डीएम कोर्ट में राजस्व मामलों के समाधान के आधार पर इस रैंकिंग में टॉप टेन में पहले स्थान पर बांका को 100 में 66.72, शेखपुरा को 63.34 और जहानाबाद को 59.99 अंक मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है