टुंडी के बंदोजोर गांव का मामला, अधिकारियों ने लिया जायजा Dhanbad News : पश्चिमी टुंडी के बंदोजोर गांव में गुरुवार की रात बोरसी की आग अचानक भड़क जाने से एक मवेशी के अलावा बाइक और हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में गृहस्वामी के अशोक टुडू के वृद्ध पिता रामलाल टुडू की जान बच गयी. टुंडी विधायक मथुरा महतो की पहल पर शुक्रवार को टुंडी बीडीओ विशाल पांडेय, सीओ जितेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इंदरलाल बास्की आदि पहुंचे और आग अगलगी का जायजा लिया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
कैसे लगी आग :
बंदोजोर में अशोक टुडू के पिता रामलाल टुडू अपने घर में सोये थे. ठंड के कारण उन्होंने खटिया के नीचे बोरसी रखी थी. बोरसी की आग भड़क गयी. धुआं फैलने पर रामलाल की नींद खुल गयी और आनन-फानन में वह आंगन निकल गये और हल्ला किया. सूचना पाकर दूसरे कमरे में सोये परिजन उठे. लेकिन आग से उस घर में रखी बाइक, घर के दरवाजे समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. उसी घर में बंधे हुए दो बैलों एक की मौत हो गयी. दूसरे बैल की जान बच गयी है. लोगों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को इसकी सूचना दी तो रांची से ही उन्होंने दूरभाष पर प्रखंड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर मुखिया दुबई मुर्मू, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू भी बंदोजोर पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है