15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : हॉकी इंडिया लीग का उद्घाटन 28 को, सारा अली खान व किंग होंगे मुख्य आकर्षण

Rourkela News : बहुप्रतीक्षित हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) 2024-25 का जश्न भव्य अंदाज में वापसी के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर, 2024 को उद्घाटन मैच से पहले

Rourkela News : बहुप्रतीक्षित हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) 2024-25 का जश्न भव्य अंदाज में वापसी के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर, 2024 को उद्घाटन मैच से पहले राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी. यह कार्यक्रम खेल, मनोरंजन और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का एक शानदार उत्सव होगा, जिसमें ‘हॉकी का जश्न’ थीम के तहत शीर्ष भारतीय हस्तियां शानदार प्रदर्शन करेंगी. इसमें बॉलीवुड की सनसनी सारा अली खान और मशहूर संगीत कलाकार किंग अपनी शानदार प्रस्तुतियों से शाम में चार चांद लगायेंगे. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित श्यामक डावर डांस ट्रूप गतिशील कोरियोग्राफी के साथ मंच को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, जिससे एक उच्च-ऊर्जा वाला माहौल बनेगा, जो आने वाले हीरो एचआइएल सीजन के लिए उत्साहपूर्ण माहौल तैयार करेगा. इस रात की एक खास विशेषता अभिनव एनामॉर्फिक फ्लोर प्रोजेक्शन मैपिंग होगी, जो स्टेडियम के फर्श पर 3डी भ्रम के साथ प्रशंसकों के लिए एक विजुअल इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगी. प्रशंसकों को एक्शन के और करीब लाने के लिए राउरकेला में दर्शकों के लिए उद्घाटन समारोह और हीरो एचआइएल 2024-25 के सभी मैचों के टिकट निःशुल्क होंगे. इस पहल का उद्देश्य लीग को देश भर के प्रशंसकों के लिए अधिक सुलभ बनाना है, ताकि वे विश्व स्तरीय खेल लाइव देख सकें.

प्रशंसकों को खेल के करीब लाने का होगा प्रयास

हॉकी इंडिया लीग के अध्यक्ष डॉ दिलीप तिर्की ने कहा कि राउरकेला हॉकी के प्रति गहरा प्रेम रखने वाला शहर है और यह उचित ही है कि हम यहां इतने भव्य समारोह के साथ लीग का शुभारंभ कर रहे हैं. वहीं हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) गवर्निंग कमेटी के सदस्य भोला नाथ सिंह ने उद्घाटन समारोह के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल जैसा उद्घाटन समारोह पहले कभी नहीं हुआ है. हम इसे हॉकी का एक सच्चा उत्सव बनाना चाहते थे, जिसमें मनोरंजन और नवीनता का ऐसा मिश्रण हो, जो प्रशंसकों को उत्साहित करे और खेल को उनके और करीब लाये. सारा अली खान और किंग के प्रदर्शन से लेकर अत्याधुनिक दृश्य प्रभावों तक, हमें पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम हॉकी के अविस्मरणीय सत्र के लिए मंच तैयार करेगा. उन्होंने आगे कहा कि उद्घाटन समारोह न केवल खेल का जश्न मनायेगा, बल्कि उन प्रशंसकों का भी जश्न मनायेगा, जो हीरो एचआइएल की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम सभी को इस असाधारण कार्यक्रम का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हुए रोमांचित हैं.

उद्घाटन समारोह के लिए फ्री टिकट की होगी व्यवस्था

भोला नाथ सिंह ने बताया कि उपस्थित प्रशंसकों को ग्रीन-स्क्रीन फोटो बूथ जैसे इंटरैक्टिव अनुभवों में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा, जहां वे व्यक्तिगत हॉकी-थीम वाली यादगार चीजें बना सकते हैं, जिन्हें वे आयोजन से स्मृति चिह्न के रूप में घर ले जा सकते हैं. विशेष रूप से, हीरो एचआइएल 2024-25 के उद्घाटन समारोह के लिए प्रवेश फ्री टिकट के जरिये हो सकेगा. वहीं मैच टिकटजेनी के वेब पोर्टल ( https://ticketgenie.in/Event/hero-hockey-india-league-2024-25 ) और एप पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा हीरो एचआइएल 2024-25 के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स और दूरदर्शन नेटवर्क के अन्य चैनलों पर किया जायेगा. प्रशंसक प्रसार भारती के नये ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर भी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. सोनी नेटवर्क के माध्यम से देखने वालों के लिए मैच सोनी टेन-1 (अंग्रेजी), सोनी टेन-3 (हिंदी) और सोनी टेन-4 (तमिल और तेलुगु) पर एसडी और एचडी दोनों में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा एक्शन को सोनी लिव पर भी लाइव स्ट्रीम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें