Pushpa 2 OTT Release: पुष्पा 2: द रूल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का अगला पार्ट है. सीक्वल में अल्लू अर्जुन, पुष्प राज का किरदार निभाते दिखे हैं. रश्मिका मंदाना- श्रीवल्ली और फहद फासिल- एसपी भंवर सिंह शेखावत के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म ने दुनियाभर में 1400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अबतक 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इस बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है.
पुष्पा 2: द रूल कब ओटीटी पर होगी रिलीज
सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल के ओटीटी रिलीज को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. ऐसे में मेकर्स ने इसपर फैंस को बड़ा अपडेट दिया है. मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं. इस सबसे बड़ी छुट्टी में सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 का आनंद बड़े स्क्रीन पर लीजिए. यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं आएगी. यह वाइल्ड फायर पुष्पा है केवल दुनिया भर के सिनेमाघरों में.
दुनियाभर में पुष्पा 2 ने किया इतना कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर अफवाहें थी कि फिल्म 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने ये क्लियर कर दिया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, मेकर्स ने एक और पोस्ट में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बताया. मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, कमर्शियल सिनेमा की नई परिभाषा, बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा. दुनियाभर में पुष्पा 2 ने 1508 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सबसे तेज 1500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली भारतीय फिल्म बनी पुष्पा 2. बता दें कि फिल्म हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई थी.