21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Earthquake Video : सुबह-सुबह भूकंप के झटके से हिला नेपाल

Nepal Earthquake : नेपाल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.8 रही.

Nepal Earthquake Video : नेपाल में सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था. भारतीय समय के अनुसार, भूकंप सुबह 3 बजकर 59 मिनट में महसूस किए गए. अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

क्यों आता है भूकंप?

धरती 7 प्‍लेट्स से मिलकर बनी है. प्लेट्स लगातार घुमते रहते हैं. इसे प्‍लेट टैक्‍टॉनिकक या प्‍लेट विवर्तनिकी भी कहा जाता है. जहां पर ये प्‍लेट्स आपस में टकाराती हैं, वहां जोन फॉल्‍ट लाइन फॉल्‍ट होता है. प्लेट्स के लगातार आपस में टकराने से कोने मुड़ने लगते हैं. ज्यादा दबाव बनने पर टूटने का भी खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में धरती से बहुत अधिक एनर्जी निकलती है, जो धरती से बाहर आने की कोशिश करती है. यही वजह है कि कभी-कभी अचानक धरती डोल जाती है और भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

भारत के किन राज्यों में भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा है?

भारत को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 5 भूकंप जोन में बांटा है. देश का 59 प्रतिशत हिस्सा भूकंप रिस्क जोन में आता है. देश में पांचवें जोन को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया गया है. पांचवें जोन में देश के कुल भूखंड का 11 प्रतिशत हिस्सा आता है. वहीं चौथे जोन में 18 प्रतिशत जबकि तीसरे और दूसरे जोन में 30 प्रतिशत हिस्सा आता है. भूकंप से सबसे ज्यादा खतरा जोन 4 और 5 वाले इलाकों को है. सबसे खतरनाक पांचवें जोन में जम्मू और कश्मीर का हिस्सा (कश्मीर घाटी), हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, उत्तराखंड का पूर्वी हिस्सा, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तरी बिहार का हिस्सा, भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्य, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें