22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लिंडसे क्लब का पौष पार्बन मेला शुरू

लिंडसे क्लब में विभिन्न व्यंजनों के लगाये गये 20 स्टॉल, नृत्य व संगीत से आनंदित हुए लोग

स्थानीय लिंडसे क्लब लाइब्रेरी के प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय पौष पार्बन मेला शुरू हो गया. 22 दिसंबर तक तक चलने वाले इस पौष मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद के एसएसपी एच जनार्दनन ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसएलएनटी महाविद्यालय की प्राचार्या सह बीबीएमकेयू की डीन डॉ शर्मिला रानी, लिंडसे क्लब व लाइब्रेरी के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास व सांस्कृतिक सचिव डॉ देवयानी विश्वास व क्लब के महिला व पुरुष उपस्थित थे. पौष पार्बन मेला में लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

बच्चों ने प्रस्तुत किये नृत्य :

सदस्यों ने बांग्ला गीत बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. मेला में बंगाल व धनबाद के अलग-अलग जगहों से तरह-तरह के व्यंजनों के 20 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें पौषे हुल्लोर, पीठा घर, ऐपार बंगला, खाई खाई, सेनको, महुया बुटीक, माटीस फेशन, स्वादिष्ट बंगाली मिष्टी शामिल हैं. 2019 से अब तक चल रहे मेला पौष मेला में सोविनियर का विमोचन किया गया. एसएसपी ने अपने भाषण में इस तरह के मेला की परंपरा को जारी रखने का आग्रह किया. इस दौरान बताया गया कि 21 दिसंबर को बाउल संगीत व 22 दिसंबर को बंगला बैंड का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर क्लब के सदस्य सक्रियता से लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें