Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा के बाद सूबे के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बंगाल की खाड़ी में बना पश्चिमी विक्षोभ आंध्रप्रदेश के तट से 12 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ा. अगले 12 घंटे के दौरान इसके समुद्र में जाकर कमजोर पड़ने की संभावना है.
पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में हुई 3.2 मिलीमीटर वर्षा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में हुई. यहां 3.2 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया.
रविवार को छाया रहेगा कोहरा या धुंध
मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार (22 दिसंबर) को सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ रहेगा. मौसम की चेतावनी में कहा गया है कि राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भागों में कोहरे की चेतावनी
झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में संताल परगना के देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के साथ-साथ धनबाद और गिरिडीह जिले आते हैं. दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले आते हैं. मध्य हिस्से में रांची, खूंटी और गुमला जिले हैं. इन जिलों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
इन 16 जिलों में घना कोहरा का येलो अलर्ट
- साहिबगंज
- गोड्डा
- पाकुड़
- दुमका
- देवघर
- जामताड़ा
- धनबाद
- बोकारो
- रामगढ़
- रांची
- खूंटी
- सरायकेला-खरसावां
- पूर्वी सिंहभूम
- पश्चिमी सिंहभूम
- गुमला
- सिमडेगा
Also Read
राजमहल में बड़ा हादसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई, ड्राइवर लापता, देखें पहला Video
रांची पुलिस के 4 पदाधिकारियों का तबादला, विधानसभा थाना प्रभारी का हुआ डिमोशन
Kal Ka Mausam: झारखंड में बढ़ने लगा तापमान, कैसा रहेगा कल का मौसम
हटिया के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 17 से 21 वर्ष के 4 युवकों के कारनामे देख आरपीएफ जवान रह गए दंग