प्रतिनिधि, हिरणपुर हिरणपुर बाजार और कमलघाटी रोड का इलाका शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए की गयी इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानें और मकानों के पैराफिट ध्वस्त कर दिये गये. इस अभियान का नेतृत्व लिट्टीपाड़ा बीडीओ सह सीओ संजय कुमार ने किया, जिनके साथ एसडीपीओ दयानंद आजाद, हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, और लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. प्रशासनिक दल की इस कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुकानदारों को अपनी दुकानों से सामान हटाने में हड़बड़ी करनी पड़ी. अभियान के तहत हिरणपुर सुभाष चौक से कमलघाटी मुख्य सड़क पर मवेशी हाट परिसर के दूसरे गेट तक का अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, मवेशी हाट परिसर के कच्चे दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई को प्रशासन ने कुछ देर के लिए रोक दिया. इसके अलावा, बाजार के एक और दो नंबर मार्केट में अतिक्रमण तोड़कर अवैध कब्जे को खाली कराया गया. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से पहले सभी अतिक्रमित जमीन मालिकों को नोटिस जारी की गयी थी. साथ ही, लिट्टीपाड़ा प्रशासन ने माइकिंग के जरिए चेतावनी देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया था. वन क्षेत्र कार्यालय परिसर से लेकर सुभाष चौक और कमलघाटी रोड तक दोनों ओर की सरकारी जमीन अब अतिक्रमण मुक्त हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है