17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 टीबी मरीजों को मिला पौष्टिक आहार किट

प्रतिनिधि, खूंटी : जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को 82 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन

प्रतिनिधि, खूंटी : जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को 82 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो और डीआरसीएचओ डॉ विजय किशोर रजक ने टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार किट प्रदान किया. सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी के मरीजों में पौष्टिक आहार की बहुत कमी रहती है. इसी कमी को दूर करने के लिए उन्हें पोषण युक्त खाद्य सामग्री दी जा रही है. इससे उन्हें टीबी के विरुद्ध लड़ाई में पोषण की कमी नहीं होगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो ने बताया कि सभी संदिग्ध टीबी मरीजों को ज्यादा से ज्यादा जांच कराना चाहिए, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों को भी जांच कराना चाहिए. टीबी मरीजों को डीबीटी के माध्यम से 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये दिया जा रहा है. मरीजों के लिए आधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा है. समय-समय पर दवा भी दी जा रही है. उन्होंने टीबी के खिलाफ लड़ाई में जन भागीदारी निभाने की अपील की. वहीं निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट देने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले के 86 पंचायतों में से 26 को टीबी मुक्त पंचायत बनाया जा रहा है. मौके पर सदर अस्पताल और टीबी विभाग के कर्मी और अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें