खूंटी. शहर के दतिया रोड स्थित फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामसूर्या मुंडा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेने को कहा. एसडीएम मिशन स्कूल के प्राचार्य प्रोवीर पोद्दार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कहा कि ऐसे आयोजन से उनके अंदर की प्रतिभा बाहर आता है. डॉ नेहा ने मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग की जानकारी दी. अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर प्राचार्य सुदीप कुमार राम, सुमित मिश्र, शशि पांडेय, डॉ रमन, लक्ष्मी, राजुल, नीलम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है