23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, एक महिला सहित दो जख्मी

25 साल की ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी

– पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ- घटना स्थल से एक दर्जन तीर, धनुष के साथ आठ खोखा बरामदजदिया/त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत स्थित लबढी वार्ड नंबर 08 में शुक्रवार की रात गोलीबारी में एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोलीबारी की घटना में 25 साल की ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. ममता को कमर में गोली लगी. डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है. जहां महिला का इलाज चल रहा है. घटना में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव निवासी 45 वर्षीय मोहन यादव गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए परिजन बाहर ले गये. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है और ग्रामीण दहशत में हैं.

आपसी रंजिश का है मामला : एसपी

एसपी शैशव यादव ने बताया की मामले में जदिया थाना कांड संख्या 233/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में यह मामला पूर्व के आपसी रंजिश पाया गया. एसडीपीओ त्रिवेणीगंज व थानाध्यक्ष जदिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार, ज्योतिष कुमार, पवन कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, अरविन्द शर्मा को हिरासत में लिया गया.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. एक महिला के जख्मी होने की जानकारी मिली है, जो इलाजरत है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

पुरानी रंजिश में है बड़ी वजह

घायल महिला के पति विकास कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित राजेश कुमार से पुरानी रंजिश चल रही थी. कुछ महीने पहले राजेश ने उनकी भांजी से छेड़खानी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. चार दिन पहले राजेश ने बाइक से विकास को टक्कर मार दी. मामला पंचायत और थाने तक पहुंचा. लेकिन राजेश ने जान से मारने की धमकी दी. शुक्रवार की रात को राजेश 15-20 हथियारबंद साथियों के साथ विकास के घर पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी. ममता कुमारी को कमर में गोली लगी, जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. लड़की से छेड़खानी के बाद बढ़ा विवादग्रामीणों की मानें तो यह विवाद दोनों पक्षों के बीच लड़की की छेड़खानी के बाद बढ़ा. मामले में आरोपित जेल भी गये थे. बार-बार आरोपी द्वारा केस उठा लेने की धमकी दी जा रही थी. आखिरकार जेल से निकलने के बाद यह घटना हुई.

एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा

जदिया. गुड़िया पंचायत में दो पक्षों के बीच उपजे विवाद के बाद शुक्रवार की देर शाम को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर एसपी शैशव यादव ने गंभीरता से लिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी श्री यादव ने शनिवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की और घायलों के परिजनों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. इस मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर राजेश यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा विकास यादव पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें विकास यादव की पत्नी ममता देवी और उनके बहनोई मोहन यादव जख्मी हुए हैं.

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर राजेश यादव एवं उसके सहयोगियों द्वारा विकास यादव पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें विकास यादव की पत्नी ममता देवी और उनके बहनोई मोहन यादव जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल से एक दर्जन तीर व धनुष के साथ आठ खोखा बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें