23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेटेलाइट से 60 भूखंड को किया गया चिह्नित

प्रतिनिधि, खूंटी : कर्रा प्रखंड के हाकाजांग स्थित पंचायत सचिवालय में शनिवार को अफीम का उत्पादन और विक्रय निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने

प्रतिनिधि, खूंटी : कर्रा प्रखंड के हाकाजांग स्थित पंचायत सचिवालय में शनिवार को अफीम का उत्पादन और विक्रय निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. अफीम की खेती से आम लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है. कुछ पैसे की लालच में लोग अफीम की खेती कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अफीम की खेती को स्वयं नष्ट करने की अपील की. कहा कि अफीम की खेती कोई भी करें. रैयतों के खिलाफ एफआइआर किया जायेगा. जिसमें 10 से 20 साल की सजा हो सकती है. कहा कि गैर मजरूआ, वन भूमि आदि पर अफीम की खेती पाये जाने पर संबंधित मुखिया, ग्राम प्रधान जिम्मेवार माने जायेंगे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अफीम की फसल को सेटेलाइट के माध्यम से चिह्नित किया जा रहा है. अब तक 60 भूखंड को चिह्नित कर लिया गया है. इस अवसर पर अफीम की खेती मुक्त कर्रा की शपथ दिलायी गयी. इससे पूर्व उपायुक्त ने सचिवालय में लाइब्रेरी कक्ष का उदघाटन किया. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ वंदना भारती सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें