17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Real vs Fake Leather: इस तरह करें असली-नकली लेदर की पहचान, जानें

Real vs Fake Leather: असली और नकली लेदर में सिर्फ पैसों का ही अंतर नहीं होता है बल्कि इसके क्वालिटी में भी जमीन आसमान का फर्क होता है. असली लेदर ज्यादा टिकाऊ, स्टाइलिश और आरामदायक होती है.

Real vs Fake Leather: आज कल बाजार में असली लेदर के नाम पर नकली लेदर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. नकली लेदर का दाम कम होने के कारण इसे लोग खूब खरीदते हैं. हालांकि, असली और नकली लेदर में सिर्फ पैसों का ही अंतर नहीं होता है बल्कि इसके क्वालिटी में भी जमीन आसमान का फर्क होता है. असली लेदर ज्यादा टिकाऊ, स्टाइलिश और आरामदायक होती है. ऐसे में अगर आप भी नकली लेदर को असली लेदर समझकर खरीद रहे हैं तो कुछ तरीकों से इन दोनों में फर्क कर सकते हैं.

Also Read: Viral Aesthetic Lotus Mehndi Designs: सोशल मीडिया पर छाए हुए है मिनीमलिस्टिक डिजाइन

Also Read:Mehandi Design 2024 : हरियाली तीज पर डिजाइनर मेहंदी से सजाएं हाथ   

छूकर पता करें

असली और नकली लेदर में फर्क छूकर किया जा सकता है. असली लेदर में नेचुरल बनावट होती है यह थोड़ा सा खुरदुरा होता है. इसे दबाने पर इसमें रिंकल्स पड़ते हैं. जबकि नकली लेदर ज्यादा चिकना और एक समान होता है.

सूंघ कर पता लगाएं

असली और नकली अदरक की पहचान सूंघ कर भी की जा सकती है. असली लेदर की गंध जानवर के स्किन जैसी होती है. जबकि नकली लेदर से गंध रबर या प्लास्टिक जैसी आती है.

पानी के इस्तेमाल से पता लगाएं

असली और नकली लेदर में फर्क पानी से भी कर सकते हैं. जिस लेदर में पानी सोख जाए वह असली होता है और जिसमें नहीं वह नकली. हालांकि, लेदर के कुछ प्रोडक्ट्स में स्पेशल ट्रीटमेंट होता है. ऐसे में पानी से जांच करने में थोड़ी एहतियात बरतनी चाहिए, क्योंकि इसमें पानी नहीं सोखता है.

दाग से करें पहचान

असली लेदर में दाग आसानी से लग जाते हैं और यह बहुत जल्द खराब भी होने लगता है. जबकि नकली लेदर में दाग लगने की कम संभावना रहती है और यह ज्यादा दिन तक चलता भी है.

किनारे से करें पहचान

असली और नकली लेदर में फर्क करने का यह भी एक तरीका होता है. जब लेदर असली होता है तो उसका किनारा खुरदुरा रहता है, जबकि नकली लेदर का किनारा एकदम साफ रहता है. इसके अलावा, असली लेदर की कढ़ाई बहुत ही अच्छी हुई होती है. वहीं नकली लेदर की कढ़ाई और सिलाई बस काम चलाऊ रहती है.

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें