प्रतिनिधि, हसनगंज. थाना क्षेत्र के ढेरुआ पंचायत स्थित बड़ा घाट व पुराना ढेरुआ गांव के गफूर एवं तफेजुल के घर में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आग लगने से घर व कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग तीन बजे के बाद टीन छप्पर घर में अचानक आग लग गयी.आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबु पाया गया. लेकिन आग बुझाने तक सब कुछ जल चुका था. मौके पर अग्नि पीड़ित तफेजुल ने बताया कि दोपहर के बाद लगभग 3 बजे कैसे आग लगी जानकारी नहीं है. हम सभी परिवार के लोग खेत में थे. अचानक घर में आग लग गई और आग बुझाने तक घर व अनाज सहित लगभग दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. दोनों अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों ने विभाग से मुआवजा की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है