कर्णचौड़ा, नंदलालपुर व शंकरपुर पावर सब स्टेशन से सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ठप रहेगी बिजली
मुंगेर. रविवार को कर्णचौड़ा, नंदलालपुर एवं शंकरपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक इस पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी. इसलिए रविवार की सुबह ही बिजली आधारित इससे जुड़े उपभोक्ता पूरा कर ले.विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि कर्णचौड़ा, नंदलालपुर एवं शंकरपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े एलेवन केबीए के 10 फीडर में रविवार की सुबह 11 से अपराह्न 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. क्योंकि 33 केबीए लाइन के रख-रखाव का काम रविवार को तीन घंटे किया जायेगा. जिसको लेकर शट डाउन लेकर काम किया जाएगा. इस दौरान 33 केबीए के कर्णचौड़ा, नंदलालपुर और शंकरपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केबीए के 10 फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. एलेवन केबीए के टाउन फीडर, हॉस्पीटल फीडर, किला फीडर, नंदलालपुर टाउन फीडर, सीताकुंड फीडर, टीवी टावर फीडर, महुली फीडर, शंकरपुर फीडर, दरियापुर फीडर और मुबारकचक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इस दौरान बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं को परेशानी से बचने के लिए विद्युत संबंधी सारा कार्य पूर्व में कर लेने का अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है