17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव जीवन में सत्संग व गुरु का होना अनिवार्य : मनमोहन साहेब

योजन कमेटी के सदस्यों के द्वारा सभी आगत साधु संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया

– तीन दिवसीय सद्गुरू कबीर विराट सत्संग समारोह का हुआ शुभारंभ छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर विराट सत्संग समारोह का शुभारंभ किया गया. गुरु वंदना, बीजक पाठ व स्वागत गान मंगलाचरण के बीच मुख्य अतिथि विश्व कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री संत मनमोहन साहेब नेपाल, आचार्य महंत श्री जयस्वरप साहब रानी पतरा पुर्णियां, संत रामस्वरूप साहब बेलसारा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के विभिन्न मठ मंदिरों से पधारे हुए साधु व संत, गायक-गायिका मौजूद रहे. इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्यों के द्वारा सभी आगत साधु संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान धार्मिक भजन व गीत संगीत तथा सदगुरू कबीर साहेब के जयकारों से आयोजन स्थल व मुख्यालय बाजार गुंजायमान हो रहा था. मौके पर मनमोहन साहेब ने ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो राहों में जो आये दीन दुखी उसे गले में गले लगाते चलो का गायन किया. कहा कि गुरुजनों द्वारा आत्म तत्व का बोध ही प्रकाश होता है. मानव जीवन में सत्संग एवं गुरु का होना अनिवार्य है. इसलिए सभी मानव समाज को मानवीय गुण पाने के लिए त्रिदिवसीय कबीर विराट सम्मेलन आयोजित किया गया है. सत्संग प्रेमियों के लिए उपलब्ध है सभी मूलभूत सुविधा आयोजन स्थल पर आगंतुक साधु संत व सत्संग प्रेमियों के लिए शयन, भोजन, शौचालय सहित सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. वहीं तीनों वक्त का भोजन व नाश्ता की व्यवस्था रहेगी. बैजनाथ साहेब छातापुर, अयोधी बाबा परसाही, जयदेव स्वरूप साहेब मानगंज, रामदेव साहेब परसा तिलाठी, सहदेव साहेब सिमनी घाट, बेदानंद साहेब, रामचंद्र साहेब, उपेंद्र साहेब हसनपुर, रामानंद साहेब प्रतापगंज, रंजीत ब्रहमचारी फत्तेपुर, सीताराम दास, जनार्दन दास डहरिया, साध्वी प्रमिला राजगांव, घुरन दास, रामपैत दास पचभींडा मंचासीन थे. आयोजन कमेटी के उपेंद्र प्रसाद भगत, हीरालाल साह, बौआ मंडल, पवन कुमार ठाकुर, रामलखन पासवान, भूवन ठाकुर सहित बाजारवासी व्यवस्था के सफल संचालन में जुटे हुए थे. वहीं शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, मानिकचंद दास, राजेंद्र साह, घनश्याम घन सहित धर्मप्रेमी महिला एवं पुरुषों की भीड़ मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें