20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : प्रत्येक विद्यालय में दो शिक्षक बनाये जायेंगे हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर, स्वास्थ्य टीम का भी होगा गठन

डायट जसीडीह में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में डीएसई ने प्रशिक्षणार्थियों संबोधित को संबोधित किया और बेहतर तरीके से प्रशिक्षण लेकर इसे स्कूलों में लाग करने का निर्देश शिक्षकों को दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर . डायट जसीडीह के सभागार में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण आरोग्य दूतों के पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के चौथे दिन डीएसई मधुकर कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के 16 मॉड्यूल का अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें व इसे विद्यालय में लागू करें. इससे बच्चे लाभान्वित होंगे व समाज में भी जागरुकता फैलेगी. हर हफ्ते एक घंटे रोचक गतिविधियां स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत-प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला व एक पुरूष) को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर बनाया जायेगा. इन्हें स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित भी किया जायेगा. प्रोग्राम में हर हफ्ते एक घंटे रोचक गतिविधियों के माध्यम से सत्र आयोजित किया जायेगा. वहीं बताया कि प्रत्येक कक्षा से दो नामित छात्र स्वास्थ्य संबंधी संदेशों को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर के रूप में कार्य करेंगे. प्रत्येक बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित होगा. बच्चों को एनीमिया से मुक्ति के लिए आयरन की गोली दी जायेगी, साथ ही एक स्वास्थ्य टीम का भी गठन होगा. प्रत्येक बच्चों का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ कार्ड स्कूल में रखा जायेगा. स्टेट रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज चार मॉड्यूल पर चर्चा हुई, जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, एचआईवी, चोट के खिलाफ सुरक्षा, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और मानव तस्करी. कहा कि झारखंड के 11 जिलों में मानव तस्करी की समस्या ज्यादा है. इस दौरान मानव तस्करी रोकने के उपाय भी बताये गये. मौके पर किरण कुमारी,जिला रिसोर्स टीम की ओर से आशुतोष कुमार,संजीव कुमार,अर्पण राठौर, विकास भारती, संजीव कुमार राय, शैलेंद्र कुमार, मोहम्मद उमर फारूक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें