जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने यंग स्पोर्टिंग को पांच विकेट से मात दी. यंग स्पोर्टिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.1 ओवर में दस विकेट पर 151 रन बनाये. दिवाकर व रोशन कुमार ने 24-24 रन बनाये. पायोनियर के लिए अजय सोनू टी 17/3 और रतिराज सिंह ने 41/3 विकेट अपने नाम किये. जवाब में पायोनियर सीसी की टीम 28.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. अमयंक राज ने 43 और इशांक जग्गी ने नाबाद 24 रन बनाये. रोशन कुमार व राज द्विवेदी ने दो-दो विकेट लिये. अजय सोनू टी प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है