17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 दिसंबर को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में लगेगा जॉब कैंप

प्रखंड कार्यालय फारबिसगंज परिसर में आगामी 27 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जायेगा.

अररिया. प्रखंड कार्यालय फारबिसगंज परिसर में आगामी 27 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जायेगा. इसमें फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के फील्ड जॉब पद पर योग्य अभ्यर्थियों का आवेदन लिया जायेगा. जॉब कैंप में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड भागलुपर के प्रतिनिधि द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. जॉब कैंप में आने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटा, निबंधन फार्म, योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति लेकर साथ लाना अनिवार्य होगा. ——————————– प्राक परीक्षा के प्रशिक्षण प्राप्ति नामांकन के लिए 31 दिसंबर तक भरें फार्म फोटो:-22- अररिया कॉलेज के प्राक प्रशिक्षण केंद्र में संचालित बैच (फाइल फोटो) प्रतिनिधि, अररिया प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया में नामांकन के लिए 31 दिसंबर तक फार्म भरने का अंतिम समय तय किया गया है. प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी कन्हैया मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र के लिए 60-60 छात्रों का दो बैच बनाये जायेंगे. अररिया कॉलेज, अररिया में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए आगामी 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे. इस केंद्र में बीपीएससी, रेलवे, बैकिंग, पुलिस सेवा व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करायी जाती है. 60-60 छात्रों के दो बैच में एक बैच एसएससी व बीपीएससी के लिए व दूसरा रेलवे, बैकिंग, पुलिस सेवा सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में विद्यार्थियों को डिजिटल परिचय पत्र, अध्ययन सामग्री, सप्ताहिक जांच परीक्षा, राज्यस्तरीय जांच परीक्षा, शुद्ध पेयजल, फ्री वाई-फाई, ई-लाइब्रेरी, बिहार सरकार द्वारा रेगुलर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 03 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. प्रत्येक बैच की प्रशिक्षण अवधि 06-06 माह होती है व निःशुल्क फाॅर्म भरा जाता है. प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया मिश्रा ने बताया कि आवेदन पत्र कॉलेज स्थित प्राक् परीक्षा केंद्र के कार्यालय में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. इसमें पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं. बताया गया कि राज्य के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले में भी प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन अररिया कॉलेज में किया जा रहा है. जिसके तहत पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करायी जाती है. कन्हैया मिश्रा ने बताया कि आवेदन फार्म के साथ जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, अंक पत्र व 03 फोटो जमा करने होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें