भभुआ नगर. विभागीय आदेश के बावजूद अपार आइडी बनाने में जिले के कई निजी व सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुचि नहीं ले रहे हैं. बार-बार आदेश के बाद भी इनके द्वारा कार्यों में शिथिलता बढ़ती जा रही है. इधर, अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब सही नहीं देने व कार्यों में तेजी नहीं लाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. आदेश में कहा गया है कि छात्रों को अपार आइडी बनाने के लिए प्रतिदिन राज्य स्तर से समीक्षा की जा रही है. साथ ही कहा है कि विभाग स्तर से हो रही समीक्षा के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नुआंव द्वारा पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बार-बार निर्देशित करने के बाद भी छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा अपार आइडी कार्ड बनाने के कार्यों में तेजी नहीं लायी जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिये गये पत्र से यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा अपार आइडी कार्ड बनाने में रुचि नहीं ली जा रही है, जो काफी गंभीर विषय है. वहीं, सभी प्रधानाध्यापकों को जवाब तलब करते हुए कहा है कि तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहा कि छात्रों के अपार आइडी बनाने में सुस्ती बरतने वाले प्रधानाध्यापकों को चिह्नित किया जा रहा है व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से इसकी रिपोर्ट मांगी जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट पर नुआंव विद्यालय के छह प्रधानाध्यापकों के एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है, साथ ही जवाब तलब किया गया है. = इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का कटा वेतन एनपीएस गोरियारी, पीएस खुदरा, युएमएस तरैथा, पीएस करमहरि, रामायण राय हाईस्कूल बनके बहुआरा, जायसवाल हाइस्कूल नुआंव शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है