17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, धरने पर बैठीं जिप सदस्य

24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद खुला बाजार व जाम समाप्त

रोष. भाजपा नेता के साथ मारपीट व झूठे मामले में फंसाने की कोशिश का किया विरोध

24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद खुला बाजार व जाम समाप्त प्रतिनिधि, रामगढ़.

भाजपा तथा घटवाल समाज के नेता जीतलाल राय के साथ शनिवार की दोपहर रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में कुछ लोगों द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में दोपहर 2:30 बजे जिला परिषद सदस्य अनिता देवी के नेतृत्व में लोगों ने रामगढ़-गोड्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. रामगढ़ बाजार के दुकानदारों ने भी जीत लाल राय के साथ हुई मारपीट तथा उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये. जाम करने वाले लोग इतने आक्रोशित से थे कि वे बाइक को भी जाने नहीं दे रहे थे. गोड्डा- दुमका तथा रामगढ़-हंसडीहा सड़क पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी शशिकांत साहू आदि के समझाने के बावजूद लोग समझने के लिए तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था की जीत लाल राय के साथ मारपीट के आरोपियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जायेगा. तब तक जाम बरकरार रहेगा. आखिरकार घंटों की मशक्कत व थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग जाम वापस लेने के पर सहमत हुए. शाम के 5:00 बजे के बाद जाम समाप्त हुआ.

दोनों में पूर्व से ही चल रहा था जमीन विवाद

रामगढ़ बाजार निवासी अशोक कुमार अग्रवाल का रामगढ़ बाजार लखनपुर रोड निवासी राघव राय के साथ पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. अशोक कुमार अग्रवाल के अनुसार राघव राय व उसके परिजनों ने जबरन उनके घर का ताला तोड़ दिया. कब्जा करने की कोशिश की. शिकायत उन्होंने रामगढ़ थाने में की. घटवाल समुदाय का नेता होने के कारण जीत लाल राय को मामले में मध्यस्थता करने बुलाया था. पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद जीतलाल राय विवादित स्थल पर पहुंचे थे. दोनों पक्षों को थाने आकर आवेदन देने की बात कहकर पुलिस के लोग थाना वापस लौट गये. आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद राघव राय एवं उसके परिजनों ने जीत लाल राय को किसी बहाने से घर के भीतर बुलाया. मारपीट शुरू कर दी. बाइक को भी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी क्रम में हुई भगदड़ में गिरने के कारण लड़की का हाथ टूट गया. जीत लाल राय के अनुसार आरोपी जीत लाल राय के साथ मारपीट करने के साथ-साथ उसका वीडियो भी बना रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में मारपीट करते हुए आरोपी यह करते हुए नजर आ रहे हैं कि इसे रेप के मामले में फंसाना है. जीतलाल राय के साथ हो रही मारपीट की खबर के फैलते ही दर्जनों लोग जुट गये. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जीतलाल राय को मुक्त कराया. इसके बाद मार-पीट के आरोपियों ने जीत लाल राय के विरोध में थाने में आवेदन भी दे दिया, उन पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने तथा लड़की का हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है. उनकी भाभी सहित एक और व्यक्ति को आरोपी बनाया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जीत लाल राय के समर्थक उग्र हो गये.

क्या कहते हैं अधिकारी

बाजार बंद तथा सड़क जाम की सूचना पाकर रामगढ़ बाजार पहुंचने के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई है. पुलिस अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों से विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

प्रदीप कुमार महतो, सीओ

दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. निर्दोष के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी, जबकि दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा.

शशिकांत साहू, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें