23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ राशि की भुगतान को लेकर नप के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल, शहर में फैला गंदगी

पीएफ राशि की भुगतान को लेकर नप के सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल, शहर में फैला गंदगी

अमरपुर. नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी बकाया पीएफ राशि की भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गये. इससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी. शनिवार को सफाई कर्मचारी शहर के राजस्व कचहरी परिसर में एकजूट होकर विभाग के अधिकारी व संवेदक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर सफाई कर्मी दिलीप डोम, संजय मलिक, डोमी मेहतर, पवन कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार, धनंजय मेहतर, कन्हाय मेहतर, रंजीत मेहतर, प्रमोद मेहतर आदि ने बताया कि उक्त लोग अपनी जान हथेली पर रखकर शहर की गंदगी साफ करते आ रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी तथा संवेदक के द्वारा सफाई कर्मियो का शोषण किया जाता है. पिछले 18 माह की उनलोगा का पीएफ राशि विभाग के पास जमा है. जिसका सफाई कर्मियों के पास कोई सबुत नहीं है. कई सफाई कर्मियों का पीएफ राशि भी शो नही कर रहा है. पिछली बार जब पीएफ राशि की भुगतान को लेकर सफाई कर्मियों द्वारा हड़ताल किया गया तो विभाग के अधिकारी तथा संवेदक के अविलंब पीएफ राशि की भुगतान कर देने का आश्वासन दिया. लेकिन आश्वासन के बावजूद आज तक पीएफ राशि की भुगतान नहीं की गयी. सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक पीएफ राशि का भुगतान नही हो जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मामले को लेकर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने बताया कि संवेदक को अविलंब मजदुरों का पैसा उनके खाते में भेजने का निर्देश दिया गया है. कई मजदुरों के खाते में पैसा भेज भी दिया गया है. जिस मजदुरों के खाते में पैसा नही भेजा गया है, वैसे मजदुरों के खाते में सोमवार तक पैसा भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें