12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डिवीजन में कैमूर यूथ ने ट्रॉफी फाइटर को 57 रनों से हराया

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारंभ जगजीवन स्टेडियम भभुआ में हुआ. इसमें कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने ट्रॉफी फाइटर को 57 रनों से हरा दिया.

भभुआ शहर. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का विधिवत शुभारंभ जगजीवन स्टेडियम भभुआ में हुआ. इसमें कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने ट्रॉफी फाइटर को 57 रनों से हरा दिया. मैच शुरू होने से पहले जिला संघ के सभी पदाधिकारियों के समक्ष संघ के पूर्व सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश कुमार ने जूनियर क्रिकेट लीग का विधिवत उद्घाटन किया. उसके पहले जिला संयोजक संजय श्रीवास्तव ने संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद सिंह मन्नू, पूर्व सचिव राकेश कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रीतेश प्रताप सिंह, वर्तमान अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास, सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी व वरिष्ठ खिलाड़ी अमित सिन्हा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी कबीर अली, आकाश कुमार, रंजन सिंह, गोल्डन अली व विशाल दास उपस्थित रहे. जूनियर लीग का पहला मैच कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब भभुआ व ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब भभुआ के बीच खेला गया. इसमें ट्रॉफी फाइटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए कैमूर यूथ ने सभी विकेट गंवा कर 27 ओवर में 158 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें आदित्य सिंह ने शानदार 62 रन बनाये. इसके अलावा अभिषेक कुमार 22 और कृष ने 10 रनों की पारी खेली. ट्रॉफी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में विशाल, सुमंत, अभिनव और सानू ने 2-2 व सुहैल ने 1 विकेट लिये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी. ट्रॉफी फाइटर की ओर से अभिनव ने 26 रन व अनूप ने 18 रनों की पारी खेली. कैमूर यूथ की ओर से हर्षित ने 4, अंश ने 3 और कृष ने 2 विकेट लिये. इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हर्षित को 4 विकेट के लिए चुना गया. रविवार को महाराणा प्रताप कॉलेज मैदान मोहनिया व जगजीवन स्टेडियम भभुआ में मैच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें