12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी को दूर भागने के लिए शिक्षा जरूरी : मंत्री

गरीबी को दूर भगाने के लिए शिक्षा का लौ जलाना ही होगा, तभी आप गरीबी भगा सकते हैं. उक्त बातें शनिवार को मोहनिया प्रखंड के उसरी खेल मैदान में उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी पर आयोजित कार्यशाला कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहीं.

मोहनिया शहर. गरीबी को दूर भगाने के लिए शिक्षा का लौ जलाना ही होगा, तभी आप गरीबी भगा सकते हैं. उक्त बातें शनिवार को मोहनिया प्रखंड के उसरी खेल मैदान में उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी पर आयोजित कार्यशाला कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहीं. उन्होंने कहा बाबा साहब के तीन मंत्र सभी को याद रखने होंगे. बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो, जिसे लेकर शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए सरकार निरंतर प्रयासरत है. खासतौर से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को शिक्षित बनाने के लिए सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है. सरकार के प्रयास से समाज के सभी वर्ग शिक्षित बनें, खास तौर से बालिकाओं के लिए सरकार ने सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी है. बाबा साहब का सपना साकार करने के लिए सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है. बाबा साहब ने कहा था कि संगठित बनो इसके लिए जरूरी है कि सभी संगठित बनें और अपने हक व अधिकार के लिए निरंतर प्रयासरत रहें. हम संगठित तभी हो सकते हैं जब हम शिक्षित होंगे, इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करें. हम अपने हक व अधिकारों के लिए तभी संघर्ष कर सकते हैं जब शिक्षित होंगे और संगठित होंगे. साथ ही उन्होंने कहा बिहार में शराबबंदी लागू कर सूबे के मुखिया ने जो महिलाओं को सम्मान दिया है, उसे बिहार की महिलाएं कभी भुला नहीं सकती हैं. महिलाओं का अगर किसी ने सम्मान किया तो वह नीतीश कुमार हैं. महिलाओं के एक आवाज पर उन्होंने पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू कर लोगों को नया जीवन देने का काम किया है. शराबबंदी होने से सड़क दुर्घटनाओं और अपराध में भी कमी आयी है. शराबबंदी से पहले शहर से लेकर गांव तक सभी समाज के लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. शराबी अनावश्यक रूप से किसी को भी परेशान किया करते थे, लेकिन आज वह सभी बातें समाप्त हो चुकी हैं. कार्यशाला में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मान किया गया. इसके साथ ही उनका स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप जला कर किया गया. #शराबबंदी से परिवार में आयी खुशी# उसरी विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित शराबबंदी कार्यशाला कार्यक्रम के दौरान उसरी गांव की दो महिला पहुंची, जो शराबबंदी से फायदे को लोगों के सामने शेयर किया. उसरी गांव की प्रमिला देवी ने संबोधन में कहा शराबबंदी से पहले मेरे पति शराब पीते थे और हमेशा घर में विवाद होता था. लेकिन अब जीविका समूह से जुड़ कर अच्छे पैसा की कमाई कर घर परिवार अच्छे से चला रही हूं. अपने बच्चाें को भी अच्छी शिक्षा दे रही हूं और आज काफी खुश हूं. इसके साथ ही उसरी गांव की ही सुषमा देवी ने भी कहा आज शराबबंदी से घर में कलह नहीं होती है. जो भी कमाई हो रही है, उसे अपने परिवार के विकास के लिए खर्च करते हैं. # जीविका समूह को दिया एक करोड़ 50 लाख सरी विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा द्वारा जीविका समूह को एक करोड़ 50 लाख का चेक दिया गया. इसे पाकर समूह के लोगों ने काफी खुशी जाहिर किया. लोगों को बताया गया यह राशि आप लोगों के लिए दिया जा रहा है ताकि आपलोग आत्मनिर्भर बन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें