जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने गुड गवर्नेंस वीक के तहत “प्रशासन गांव की ओर ” आयोजित कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर डीसी ने कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा और सामाजिक विकास, स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन के प्रयासों पर बल दिया. डीसी ने प्रखंड सभागार में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का शत- प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम 24 दिसंबर तक होगा. पदाधिकारी इसे अपनी रूटीन में इसे शामिल करें. सालों भर हर दिन लोगों की समस्याओं को सुनें और त्वरित निष्पादन करें. वहीं जिन समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं हो सकता है, उसे एक निर्धारित समयावधि में करें. वहीं डीसी ने प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. वहां अध्ययनरत युवाओं से जानकारी ली. उन्होंने सभी को मन लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा. डीसी ने लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता का अवलोकन कर बीडीओ को निर्देश दिया कि डीइओ एवं डीएसइ से समन्वय स्थापित कर लाइब्रेरी में 15 दिन या 30 दिन के अंतराल पर टेस्ट का आयोजन करायें. मौके पर बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ अविश्वर मुर्मू, मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है