14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मधुपुर के रेलवे फुटबॉल मैदान में मधुर बचन एकेडमी का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

मधुपुर. शहर के रेलवे फुटबॉल मैदान में शनिवार को मधुर बचन एकेडमी का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है. इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है. वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर विशेष कर ध्यान देना चाहिए. प्रतियोगिता में कुल 33 इवेंट व अभिभावकों के लिए 2 इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें कुल 385 बच्चों ने हिस्सा लिया. बिस्किट रेस, फ्रोग रेस, वन लेग रेस, कलेक्ट पपेट रेस, गोली चम्मच रेस, मैथमेटिकल रेस, जंप्ड व पिक रेस, कलेक्ट बॉल एंड रन रेस, रिले रेस समेत दर्जनों इवेंट आयोजित हुई. इसके अलावा अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिनमें बच्चों के माता के लिए म्यूजिकल चेयर रेस व उनके पिता के लिए वन लेग रेस का आयोजन किया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे व महिलाओं को पापिया चटर्जी ने पुरस्कृत किया. साथ ही अरविंद कुमार, संजय शर्मा, त्रिपुरारी सिंह, प्रिंस समद, सत्येंद्र कुमार, तौकीर आलम, सोनू गुप्ता, पिंकी कुमारी आदि विभिन्न इवेंट में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर प्रसाद चटर्जी, मिस शाकिबा, इरम, इशिका नौशीन, पल्लवी, फरहा, श्रेया, देवश्री, प्राची, कनिका, फरहीन, जैनब आदि समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे. —————— खेल से बच्चों में होता है अनुशासन का संचार : एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें