जामताड़ा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर झारखंड की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि झारखंड, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार की विशेष सहायता की आवश्यकता है. हमारा लक्ष्य झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है. जामताड़ा जिले में पहले 58,000 टीबी मरीज थे, जिनमें से 42,000 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह हमारी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. मंत्री ने केंद्र सरकार से झारखंड को और अधिक मेडिकल कॉलेज और संसाधन प्रदान करने की मांग की, ताकि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं अन्य राज्यों के समान विकसित हो सके. वीसी में मंत्री ने कहा झारखंड में सौ दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों की पहचान, उनकी जांच एवं उपचार के साथ जन-जागरुकता फैलाना है. यह अभियान 07 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक संचालित किया जाएगा. इस अभियान में झारखंड के रामगढ़, गुमला, हजारीबाग और सिमडेगा जिलों को चयनित किया गया है. टीबी के प्रति उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क जांच और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. निक्षय वाहन और निक्षय शिविरों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सहिया और स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर संभावित मरीजों की खोज में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है