16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को पूर्वोत्तर से काटने की चल रही साजिश : राहुल सिन्हा

भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा शनिवार को आसनसोल पहुंचे और कई मुद्दों को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जम कर कोसा. कहा कि असम पुलिस ने जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के जिन संदिग्धों को दबोचा है, उससे साफ हो गया है कि बंगाल को पूर्वोत्तर से पूरी तरह काटने की बड़ी साजिश चल रही थी.

आसनसोल.

भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा शनिवार को आसनसोल पहुंचे और कई मुद्दों को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जम कर कोसा. कहा कि असम पुलिस ने जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के जिन संदिग्धों को दबोचा है, उससे साफ हो गया है कि बंगाल को पूर्वोत्तर से पूरी तरह काटने की बड़ी साजिश चल रही थी. वैसे भी राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए घुसपैठियों व आतंकियों के लिए बंगाल सेफ शेल्टर बन गया है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति का असर पश्चिम बंगाल पर पड़ रहा है.

पश्चिम बंगाल के नौ जिलों की सीमा बांग्लादेश से लगी है. बांग्लादेश में कट्टर इस्लामी चरमपंथी, अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और ऐसे कट्टर तत्वों को वहां से अराकान आर्मी खदेड़ रही है. ऐसे में वहां के आंतकी भाग कर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. यह सब वहां की अंतरिम सरकार की शह पर चल रहा है. राज्य के चिकन नेक को काटने की साजिश पश्चिम बंगाल में रची जा रही है और यहां की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है. सबसे बड़ा दुर्रभाग्य यह है कि असम पुलिस ने जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों को दबोचा. बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है. राज्य पुलिस नाकाम रही है. राहुल सिन्हा के मुताबिक देश में जहां भी आंतकी गतिविधियां चल रही हैं, उनके तार कहीं ना कहीं बंगाल से जुड़े हैं. ऐसे आतंकियों के पकड़े जाने पर उनके पास के बंगाल का आधार, राशन कार्ड व वोटर कार्ड मिलता है.

आसनसोल उत्तर धधका स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल सिन्हा के साथ पार्टी की जिला कमेटी सदस्य प्रशांत चक्रवर्ती भी मौजूद थे. यहां के अल्पसंख्यक नेता फिरहाद हकीम की बयान की राहुल सिन्हा ने तीखी निंदा की. कहा कि जहां का मंत्री व मेयर खुले मंच से कोलकाता के अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक में बदलने की अपील करता हो, उससे खतरनाक भविष्य की आहट मिलती है. बंगाल यूं ही आतंकियों व घुसपैठियों के छिपने की पनाहगाह नहीं बन गयी है. इसलिए देशहित में आम भारतीय को दलगत राजनीति से परे जाकर सोचना व मंथन करना चाहिए. लोगों को सतर्क होने के लिए बांग्लादेश की घटनाएं सबक हैं. ऊपर से आतंकियों की धरपकड़ से भी सीख लेकर जनता को उचित फैसला करना चाहिए. आज कोई भी नागरिक नहीं चाहता कि पश्चिम बंगाल की हालत बांग्लादेश जैसी हो. लेकिन कुछ आतंकी व अलगाववादी ताकतें यहां की सरकार की नीतियों का फायदा उठा कर बंगाल में दंगा-फसाद कराना चाहती हैं. लेकिन जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक ऐसे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. राहुल सिन्हा ने आगे कहा कि सर्वाधिक जाली पासपोर्ट का कारोबार विशेष समुदाय की ओर से कराया जाता है. जाली पाासपोर्ट के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में घुसाया जा रहा है. वहीं, बांग्लादेश के बहुसंख्यक भारत में अल्पसंख्यक बन कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. यह सब यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीतियों के चलते हो रहा है.

राहुल सिन्हा ने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अंतर्कलह से टूट जायेगी. पार्टी के सेनापति अभिषेक बनर्जी की जय-जयकार नहीं करने पर दो नेताओं को निलंबित कर दिया गया है. तृणमूल में अंदरूनी शीतयुद्ध छिड़ गया है. नये व पुराने कार्यकर्ताओं के बीच आपसी द्वंद्व बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें