कोडरमा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने शनिवार को मंडल कारा कोडरमा का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रधान जिला जज ने मंडल कारा कोडरमा के सभी वार्डों का निरीक्षण किया़ बंदियों से उनका हालचाल लिया. वहीं जेल प्रशासन से बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली़ प्रधान जिला जज ने मंडल कारा कोडरमा में रह रहे बंदियों की वास्तविक स्थिति तथा जेल प्रशासन दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना. इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, कोर्ट मैनेजर सैयद ताजदार हसन, सहायक जेलर अभिषेक कुमार, कार्यालय अधीक्षक अजय प्रकाश, कार्यालय प्रधान अनिल कुमार आदि मौजूद थे़ उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा समय-समय पर मंडल कारा कोडरमा का निरीक्षण कर बंदियों की वास्तविक स्थिति व जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है