कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद विवाहिता के ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हैं. हालांकि विवाहिता की हत्या हुई है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार सिन्हा थाना क्षेत्र के खवासपुर इलाके के परशुरामपुर की 22 वर्षीय संध्या की शादी तीन साल पहले चांदी थाने के बिशुनपुर के अजय यादव से हुई थी. गायब महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद ससुरालवालों ने उसके शव को गायब कर दिया है और फरार हो गये हैं. विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है और ससुराल वाले उसके शव को गायब कर घर में तालाबंदी कर फरार हो गये हैं. सूचना मिलते ही हमलोग दौड़े भागे बिशुनपुर पहुंचे लेकिन घर में ताला बंद होने की वजह से मायूसी हाथ लगी. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मौके पर एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह भी पहुंचे और आवश्यक बिंदुओं पर पूछताछ और जानकारी ली. इधर गुप्त सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी में अनबन हुई थी जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़े हुए थे. इसी बीच आधी रात को महिला को गाड़ी से इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन शनिवार तक वह गाड़ी वापस घर नहीं लौटी. मामला संदिग्ध तब हो गया, जब घर में अकेली रही विवाहिता की सास भी घर में ताला बंद कर कहीं चली गयी. इसके बाद विवाहिता की हत्या के बाद शव को गायब कर दिये जाने की बात जंगल में आग की तरह फैलने लगी. धीरे-धीरे आसपास के लोग घर के दरवाजे पर जुटने लगे. इसी बीच किसी ने इसकी खबर पुलिस को भी दे दी जिसके बाद चांदी पुलिस और बाद में एसडीपीओ-2 भी वहां पहुंच गये और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक छानबीन भी की. इधर एसडीपीओ-2 सदर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि चांदी थानांतर्गत बिशुनपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर लिया है और शव को गायब कर ससुराल वाले फरार हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी ली. साथ ही विवाहिता के मायकेवालों से भी आवश्यक पूछताछ की. जब तक फरार लोगों की गिरफ्तारी और महिला का शव बरामद नहीं हो जाता, तब तक इसकी आधिकरिक पुष्टि नहीं की जा सकती है. पुलिस आवश्यक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन पुलिस को अबतक नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है