बक्सर. बाजार समिति के प्रांगण में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ”आत्मा” द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला दिन शनिवार को सम्पन्न. किसान मेला के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक अविनाश शंकर ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं को सुदूर ग्राम स्तर तक पहुंचाना विभाग का मुख्य उदेश्य है. इस बाबत कृषक प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम,एटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार से जानकारी हासिल कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
जैविक खेती किसानों के लिए फायदेमंद
जैविक खेती अपनाने से मृदा की उर्वरा शक्ति का ह्रास नहीं होता है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार राय ने पराली प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक कृषि यंत्रों द्वारा पराली प्रबंधन करना बेहद आसान हो गया हैं. इस दिशा में सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, बेलर इत्यादि कृषि यंत्र मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. उन्होंने वेस्ट डी कंपोजर के बारे में कहा कि इसका चार कैप्सूल एक एकड़ के लिए पर्याप्त है. गुड़ तथा पानी के साथ वेस्ट डी कंपोजर को मिलाकर छिड़काव करने से पराली दो से तीन सप्ताह में सड़कर उर्वरक में रुपांतरित हो जाती है .उप परियोजना निदेशक,आत्मा बेबी कुमारी ने आरपीएल पाठ्यक्रम के बारे में बताया.
इंटर पास युवाओं के पाठ्यक्रम में होग शामिल
उन्होंने कहा कि इंटर उतीर्ण युवक इस पाठ्यक्रम के लिए जिला आत्मा कार्यालय अथवा प्रखंड स्तर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अथवा सहायक तकनीकी प्रबंधक के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं. शनिवार को किसान मेला में फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्श लाने वाले कृषकों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार का वितरण जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर व उप परियोजना निदेशक-सह-प्रभारी सहायक निदेशक,पौधा संरक्षण बेबी कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से किया . सब्जी वग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः हरिददन सिंह, अमर सिंह व अनिल कुमार सिंह, पाॅलीहाउस में उत्पादित सब्जी वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार क्रमशः अंकित कुमार सिंह व गौरीशंकर सिंह, मशरुम वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः दशरथ सिंह, सोनी देवी व शिवजी कुमार, फल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः संजय राय, संतोष कुमार सिंह व नंदजी सिंह, चावल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः मनोज कुमार सिंह, निरंजन सिंह व विपिन बिहारी शर्मा, फूल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः मुन्ना माली, हरकेश सिंह व कंचन देवी, मोटा अनाज वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः मीना देवी, महेश पाण्डेय व बैजनाथ यादव को प्रदान किया गया.शेष प्रदर्श लाने वाले कृषकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत संचालित संचालित आरपीएल पाठ्यक्रम में लगभग पचास सफल युवक एवं युवतियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,बक्सर शेखर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, डुमरांव शेखर कुमार, प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी आत्मा अजय सिंह, रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, त्रिपुरारीशरण सिन्हा, दीपक कुमार, सत्येन्द्र राम अमरेश राय शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है