17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में छात्र-छात्राओं ने बनायी मानव शृंखला

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस मुद्दे को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है. विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई के आह्वान पर शनिवार को विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर व बालिका विद्या मंदिर के हजारों बच्चों व आचार्यों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और मानव शृंखला बनायी.

सीवान. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस मुद्दे को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है. विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई के आह्वान पर शनिवार को विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर व बालिका विद्या मंदिर के हजारों बच्चों व आचार्यों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और मानव शृंखला बनायी. बच्चों ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए है. उन्होंने सभी से अपील की कि जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करें. इस मौके सीवान नगर के सभी महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी, कमलेश नारायण सिंह, सिम्मी कुमारी, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव व सुमन उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला में हिस्सा लिया. इस मौके पर विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि बंगलादेश के हिंदुओं के समर्थन में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूरे उत्तर बिहार में संचालित होनेवाले 250 विद्या भारती विद्यालयों सहित सीवान के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीरपुम, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, हकाम, सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हिया, सरस्वती शिशु मंदिर, बड़हिया, सरस्वती शिशु मंदिर,सरसर, सरस्वती विद्या मंदिर, केशव नगर, महाराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर, पुरानी बाजार, महराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर, लकड़ीदेव, सरस्वती शिशु मंदिर, सुंदरी विद्यालय के हजारों भैया बहन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें