23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से हो रहे आरओबी निर्माण ने कर दी फजीहत, दिनभर लगा रहता है जाम

धीमी गति से हो रहे आरओबी निर्माण ने कर दी फजीहत, दिनभर लगा रहता है जाम

प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा-पतरघट मार्ग पर स्वीकृत रेल ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति राहगीरों ही नहीं स्थानीय दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है. टेंडर के बाद निर्माण कार्य के लिए जमीन की मापी व पीलर के लिए निशान लगाये जाने के बाद भिरखी रेलवे क्राॅसिंग पर पाइलिंग का काम हो रहा है, कर्पूरी चौक से उत्तर पीलर निर्माण में देरी से बाजार हमेशा जाम की जद में ही रहती है. स्थानीय लोगों ने विभाग से शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह बाजार की मुख्य सड़क है. ऐसे में ग्राहक को आवाजाही में परेशानी होती है. जल्द निर्माण होने से मिलेगी राहत रोज लगने वाले घंटों जाम को झेलने वाले लोगों का कहना है कि निर्माण में तेजी आने से परेशानी दूर होगी. ज्ञात हो कि कर्पूरी चौक से सटे दक्षिण रेलवे ढाला पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. रेलवे ढाला संख्या 90 पर आरओबी निर्माण करने की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गयी है. सड़क के दोनों किनारे निजी जमीन के अधिग्रहण की गयी है. मालूम हो कि रेलवे ढाला संख्या 90 पर रेल ओवरब्रिज की कुल लंबाई अप्रोच पथ सहित 1189 मीटर होगी, जिसमें पुल के नीचे 18.50 मीटर चौड़ी टू लेन सड़क होगी. इस लंबाई पर कुल 16 स्पेन होंगे. इसके दक्षिण दिशा में 190 मीटर लंबा आरई वाल होगा. उत्तर दिशा कर्पूरी चौक की ओर आरई वाल की लंबाई 157 मीटर होगी. इस आरओबी निर्माण में रेलवे की ओर से 37 करोड़ 51 लाख व बिहार सरकार 34 करोड़ 98 लाख रुपये खर्च करेगी. मधेपुरा के लिए जरूरी हैं ओवरब्रिज रेलवे ढाला पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों का जाम लगने से लोग परेशान रहते थे. जिसके बाद आरओबी निर्माण की पहल की गयी है. रेलवे ढाला से दक्षिण तरफ से आने वाले सभी वाहनों के जाने का रास्ता है. वहीं शहर की 20 प्रतिशत की आबादी लाइन के दक्षिण रहती है, जो प्रतिदिन किसी ने किसी कार्य से दिन में कई बार मुख्य बाजार की ओर आती है. इसके लिए लोग स्वयं के वाहन और ई- रिक्शा का उपयोग करते है. रेलवे ढाला बंद होने जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ओवरब्रिज बनने से आने वाले समय में शहर को जाम से राहत मिलेगी. मालगाड़ी कर देती है फजीहत रेलवे क्रॉसिंग से यात्री गाड़ियों के साथ ही बड़ी संख्या में लगभग दर्जनों माल गाड़ियां भी गुजरती हैं. यहां पर कई बार फाटक को बंद करना पड़ता है. कई बार क्राॅसिंग का गेट काफी देर तक बंद रहता है. इसके कारण अक्सर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इस कारण अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ओवरब्रिज बन जाने से जाम से निजात मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें