सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार एवं शनिवार के बीच रात में शिवालक सिंह के पुत्र स्थानीय ग्रामीण प्रमोद सिंह के खलिहान में आग लग गयी. इस अगलगी में खलिहान में लेवारी से ढक कर रखा गया दो सौ मन धान जलकर राख हो गया. इधर, किसान का कहना है कि कुछ लोगों ने जान-बूझकर उनके खलिहान में आग लगा दी. मामला को लेकर थाना में आवेदन देने की बात कही गयी है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है