17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय गणित दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज में मेधावी छात्रों दिया जायेगा पुरस्कार

राष्ट्रीय गणित दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज में मेधावी छात्रों दिया जायेगा पुरस्कार

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि 30 नवंबर से 02 दिसंबर तक महाविद्यालय में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 प्रतियोगिता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पटना मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठ्म, सम्तम, अष्टम, नवम व दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गणित विषय पर रूचि कर व्याख्यान का आयोजन कराया जायेगा. छात्रों को संस्थान के प्रयोगशालाओं / कार्यशालाओं का भ्रमण कर उन्हें मशीनों व कल-पूर्जाओं के कार्य प्रणाली से अवगत कराया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आदित्य कुमार व प्रोफेसर अभिषेक कुमार ने बताया कि पुरस्कार विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा. शीर्ष स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार राशि के साथ ही दसवीं रैंक तक के छात्रों को सांत्वना पुरस्कार का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. प्रोफेसर अविरल कुमार ने कहा कि महाविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. किसी भी छात्र को कोई समस्या नहीं होगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्राचार्य ने कमेटी का गठन किया. कमेटी में सहायक प्राध्यापक आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें