17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलुआही में बनेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन : कृष्णा कुमारी यादव

जिप अध्यक्ष ने बताया कि 36 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा

जिला परिषद की सामान्य बैठक में उठा खाद की मुनाफाखोरी का मुद्दा खगड़िया. शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आईसीडीएस, पीएचइडी, आरइओ सहित 29 विभागों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि बलुआही में जिला परिषद की भूखंड पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. ताकि वाहनों चालकों को चार्जिंग करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. जिप अध्यक्ष ने बताया कि 36 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा. शुम्भा व नयागांव में संचालित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिले में किसानों को उचित मूल्य पर डीएपी नहीं मिल रहा है. किसानों से दो सौ रुपये अधिक लिए जा रहे हैं. इन्होंने किसानों के हित में कृषि पदाधिकारी को ठोस कार्रवाई करने को कहा. वहीं बैठक में डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को कम अनाज देने एवं अधिक राशि लेने की बातें जिप सदस्यों द्वारा उठाई गई. जिप अध्यक्ष ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिये. बैठक में सदस्यों क आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता आदि विभाग से संबंधित मुद्दे उठाए. जिसपर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अभिषेक पलासिया, जिप सदस्य सत्यनारायण पासवान, जय प्रकाश यादव, प्रवीण पासवान, चंदन कुमार, जवाहर राय सहनी, प्रतिभा कुमारी, पूनम देवी, पुनिता सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष श्वेत शिखा, प्रियंका सदा, शबनम कुमारी, प्रमुख काजल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें