किशनगंज. बंगाल के चाकुलिया स्थित बड़ोढीया पेट्रोल पंप के समीप पिता द्वारा बच्चों को स्कूल ले जाने के दौरान तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने बाइक सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों बुरी तरह घायल हो गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में बंगाल के तालबाड़ी कमरसाल गांव के 45 वर्षीय इजाज आलम ,उनके 11 वर्षीय बेटा मोहम्मद आयन, 15 वर्षीय बेटी इरा जहान शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इजाज आलम अपने बेटा एवं बेटी को बाड़ौढीया के निजी विद्यालय छोड़ने जा रहे थे, इस बीच बाड़ौढीया पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक सवारों पर जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गये. जहां किशनगंज सदर अस्पताल में सभी घायलों की इलाज जारी है. वही एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है