बंजरिया. एनएच 28ए पर सेमरा भूमिहारी टोला गांव के समीप एक कार गन्ना लदे ट्रैक्टर से टकरा गई. घटना में कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शनिवार देर संध्या की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में दबे दोनों घायल व्यक्तियों को लोहा के रड सहित अन्य के सहारे काफी मशक्कत कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भेजवाया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 112 पुलिस की गाड़ी भी पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिए थे. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 28ए पर सेमरा भूमिहारी टोला के समीप शनिवार देर संध्या में एक कार पर सवार दो व्यक्ति मोतिहारी शहर की ओर से छपवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ईख लदे ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई. और कार क्षतिग्रस्त होकर गन्ने लदी ट्रॉली के अंदर घुस गई. जिससे कार चालक सहित अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर गन्ना लेकर मोतिहारी शहर की ओर से लेकर सुगौली की ओर जा रहा था. तभी यह घटना घटी. जिसमें दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. खबर प्रेषण तक घायल व्यक्तियों के नाम व पता का जानकारी नहीं चल सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है