मोतिहारी . रघुनाथपुर के रहने वाले कुरियर कंपनी के प्राेपराइटर विवेक हत्याकांड में पुलिस अब टावर डंप व कॉल डिटेल पर जांच शुरू कर दी है. कॉल डिटेल से यह पता लगाया जा रहा है कि घटना से पहले किन-किन लोगों ने विवेक के पास फोन किया. साथ ही टावर डंप के आधार पर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना के समय किन-किन मोबाइल नंबर का लोकेशन घटना स्थल के आसपास अधिक था. पुलिस मोबाइल टावर डंप से आरोपी झुन्ना के अलावा उसके साथ घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान करने में जुटी है. झुन्ना के साथ वह कौन का सख्श था, जिसने विवेक को शूट किया. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी झुन्ना का मोबाइल नंबर मिला है. उसके नंबर से ऑउट गोइंग व इनकॉमिग कॉल डिटेज निकाला जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर कुछ दिनों से झुन्ना ने किन-किन लोगों से सबसे अधिक व लम्बी बातचीत की है. पुलिस तकनीकी अनुसंधान के जरिए शूटर से लेकर साजिशकर्ताओं तक पहुंने का प्रयास कर रही है.बहुत जल्द सफलता मिलने की भी उम्मीद है. बतातें चले कि 19 दिसम्बर को 11.45 बजे के आसपास रघुनाथपुर लक्ष्मीपुर के पास विवेक की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. उसकी हत्या मे उसका सबसे विश्वासी व बिजनेश पार्टनर झुन्ना की संलिप्तता सामने आयी है. विवेक को उसी ने बाइक में पेट्रोल खत्म होने का बहाना बना लक्ष्मीपुर बुलाकर ले गया था. विवेक की हत्या में झुन्ना की संलिप्तता सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग विश्वासघात को लेकर तरह-तरह की पोस्ट कर रहे है. आमलोग सोशल मीडिया पर यह भी सवाल कर रहे है कि आखिर अब विश्वास किस पर किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है