17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को नहीं मिल रहा है अनाज, दुकानदार को शो कॉज

लाभुकों को नहीं मिल रहा है अनाज, दुकानदार को शो कॉज

गिद्दी (हजारीबाग). रबोध गांव के दर्जनों लाभुकों को पिछले तीन-चार माह से पीडीएस दुकान से अनाज नहीं मिल रहा है. इससे लाभुक पीडीएस दुकानदार शिवनारायण मांझी से नाराज हैं. लाभुकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदार को शो कॉज किया है. रबोध में शिवनारायण मांझी जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित करते हैं. इस दुकान से लगभग 200 लाभुक जुड़े हैं. लाभुकों को पिछले तीन-चार माह से अनाज नहीं मिल रहा है. इससे लाभुक परेशान हैं. लाभुकों का कहना है कि दुकानदार हमलोगों से फिंगर प्रिंट ले रहा है, लेकिन अनाज नहीं दे रहा है. लाभुकों ने दुकानदार पर अनाज कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. लाभुकों का कहना है कि दुकानदार शिवनारायण मांझी मनमानी कर रहे हैं. शिकायत के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लाभुक दिलीप हांसदा, बसंती देवी, आकाश हांसदा, शांति देवी, सरिता देवी, सोनामुनी देवी, मूर्ति देवी ने कहा कि पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होगी, तो इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्री से की जायेगी. पीडीएस दुकानदार शिवनारायण मांझी से संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि पीडीएस दुकानदार शिवनारायण मांझी को पहले भी शो कॉज किया गया है. पुन: दूसरी बार शो कॉज किया गया है. लाभुक जो शिकायत कर रहे हैं, वह सही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें