वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के नवादा चांदनी चौक के समीप शनिवार की सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले एक साइकिल दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण मोबाइल छिनतई का विरोध करना बताया गया है. वहीं, पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. घायल साइकिल दुकानदार 40 वर्षीय कमलेश कुमार दाउदनगर के निवासी नागेश्वर साह का बेटा है. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एसडीपीओ लालगंज 2 गोपाल मंडल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.
पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार दाउदनगर बाजार में कमलेश कुमार की साइकिल दुकान है. प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह भी कमलेश अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था. मॉर्निंग वाॅक के बाद घर लौट रहा था. इसकी दौरान घर से करीब एक किलोमीटर दूर चांदनी चौक के समीप मंसुरपुर की ओर से आये एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने साइकिल दुकानदार को घेर लिया और मोबाइल तथा रुपये छिनने का प्रयास करने लगे. व्यवसायी ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने गोली चला दी. अपराधियों की गोली कमलेश के पैर में लगी. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मंसुरपुर की ओर भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है