13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: चास नगर निगम में पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिये जाने की पात्रता के लिए होगा डोर टू डोर सर्वे

Bokaro News: झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने दिया है निर्देश, तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, प्रगणक पदाधिकारी भी किये गये नियुक्त

संतोष कुमार, चास, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर चास नगर निगम में पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिये जाने की पात्रता के निर्धारण के लिए डोर टू डोर सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है. निगम प्रशासन ने सर्वे के लिए वार्ड वार प्रगणक पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिया है. बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है.

पदाधिकारी अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं की सूचना प्राप्त करेंगे. डोर टू डोर मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर प्रपत्र एक में सूचना अंकित करेंगे. इसके बाद प्रपत्र एक से तीन में तैयार कर 25 दिसंबर तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करेंगे. जरूरत पड़ने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को आवश्यकतानुसार बीएलओ एवं अन्य कर्मी को इस कार्य में सहयोग करने के लिए अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है .

35 वार्ड प्रगणक पदाधिकारी की हुई है प्रतिनियुक्ति

जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुंडल शिक्षा पदाधिकारी बोकारो द्वारा 18 दिसंबर को सर्वे कार्य के लिए शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया था. शिक्षक अपने विद्यालय के प्रभारी रहने के कारण विद्यालीय कार्य प्रभावित होने की संभावना के मद्देनजर पूर्व में प्रतिनियुक्त शिक्षक के स्थान पर अन्य शिक्षकों को वार्ड प्रगणक पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया.

प्रगणक पदाधिकारी के रूप में सहायक अध्यापक निरंजन कुमार बाउरी, मो अतेसमुद्दीन अंसारी, शत्रुध्न शर्मा, राज कुमार गुप्ता, अमर गुप्ता, तपन कुमार बाउरी, दिनकर दास, तपन बाउरी, तुलसी दास महतो, लबु सिंह चौधरी, मो तैयब अली, मो जहरुल हसन, सहायक अध्यापिका अर्चना कुमारी,अमिता कुमारी सिन्हा, रूबी कुमारी, कुमारी लक्ष्मी, कृष्णा कुमारी, आशा कुमारी, अनिता देवी, सहायक शिक्षक फजील जलानी, विजेता प्रसाद, गौतम कुमार बाउरी, श्याम किशोर प्रसाद, संदीप कुमार तिवारी, हरेन कुमार, पवन कुमार, गुप्तेश्वर रजवार, अकबर अंसारी, अजीत रजक, सहायक शिक्षिका वीणा शर्मा, मंजूषा, शशि कला, शीला मुर्मू, रेणु बाला, कल्पना भारती को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें