Rourkela News: चार दिवसीय राजगांगपुर महोत्सव ‘झरझरा’ का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया है. झरझरा महोत्सव के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम संध्या के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ओडिशा सरकार के आवास तथा शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र, डालमिया सीमेंट राजगांगपुर कारखाना के प्रमुख चेतन श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त ओडिशा प्रशासनिक अधिकारी संतोष कर ने दीप प्रज्ज्वलित उद्घाटन किया. इस अवसर पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्री महापात्र ने इस कार्यक्रम को भाईचारा की मिसाल बताते हुए आयोजक कमेटी को शुभकामनाएं दी. ओडिशा तथा देश की लोककला तथा संस्कृति को बचाये रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यक के बारे में बताया. राजगांगपुर शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा जताया.
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में अवदान के लिए सेवानिवृत्त प्रोफेसर गुणनिधि माझी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक सरोज रंजन दास, सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर कुमार राणा, डालमिया सीमेंट के अधिकारी प्रकाश अग्रवाल को सम्मानित किया गया. प्रथम संध्या पर पूर्व अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजन पटेल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कुलदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
घोघड़धाम से निकली मशाल रैली
इस कार्यक्रम से पहले शुक्रवार सुबह पवित्र घोघड़ धाम में पूजा-अर्चना कर राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का की अगुवाई में झरझरा उत्सव के अन्य सदस्यगण तथा अनेक युवाओं ने पवित्र मशाल लेकर एक रैली निकालकर डालमिया कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, वहां डालमिया सीमेंट के अनेक वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. वहां से बीजू पटनायक चौक, सुभाष चौक, मुख्य मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल राजगांगपुर फुटबॉल मैदान पहुंचे, जहां मशाल को नियत जगह पर स्थापित किया गया. जिसे कार्यक्रम चलने तक प्रज्ज्वलित किया जायेगा.लोक व शास्त्रीय नृत्य का दिखा अनूठा संगम
निर्मला इंग्लिश स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. उसके बाद संत मेरी गर्ल्स हाइस्कूल तथा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र पुणे से आयी नृत्य मंडली द्वारा भरतनाट्यम, पदमपुर की नृत्य मंडली ने संबलपुरी, शांति निकेतन की नृत्य मंडली की बाउल संगीत तथा असम की नृत्य मंडली ने बिहू नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी. राजस्थान के जयपुर से आये मीणा सपेरा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है