पूर्णिया. शातिर चोर ने घरवालों की मौजूदगी में वेंटिलेटर से कमरे में घुस गया व दरवाजा अंदर से बंद कर 10 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवर व 60 हजार नकद की चोरी कर ली. घटना शुक्रवार की देर रात मरंगा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में हुई. पीड़ित दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सुदीन चौक टीओपी पुलिस पहुंचकर चोरी का जायजा लिया. पुलिस की मौजूदगी में बंद कमरे को बढई बुलाकर खुलवाया गया. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर व नकद लगभग 60 हजार रुपये गायब थे. इस संबंध में दीपक अग्रवाल के पुत्र विकास अग्रवाल ने मरंगा थाना में आवेदन दिया है. मामले को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से चोरी हुई है, इसकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. चोरी के संबंध में विकास अग्रवाल ने बताया कि घर पर उनके मां- पिता वह सो रहे थे, जबकि उसके बड़े भाई विशाल अग्रवाल व भाभी देर शाम पूर्णिया से बाहर गये हुए थे. इस वजह से उनके कमरे में कोई नहीं था. चोर घर के पीछे से किसी प्रकार वेंटिलेटर के सहारे भैया- भाभी के कमरे में घुस गया और जेवर व नकदी लेकर फिर उसी रास्ते से चला गया. शनिवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा कि भैया-भाभी का कमरा अंदर से बंद है और लाइट जला हुआ है. बाहर से जब धक्का दिया और कमरा नहीं खुला, तो चोरी हो जाने का शक हुआ. छत एवं घर के पीछे जाकर देखा तो यकीन हो गया कि चोर वेंटिलेटर के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की. उन्होंने बताया कि हाल ही में भैया की शादी हुई थी. भाभी के सभी कीमती जेवर उनके कमरे के अलमीरा में था. उन्होंने बताया कि उन्हें यह आश्चर्य हो रहा है कि देर शाम भैया का कमरा खाली था, यह चोर को किस प्रकार पता चला, यह जांच का विषय है. घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है