17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के विवाद में कारपेंटर को मारी गोली, हालत नाजुक

पूर्व के विवाद में कारपेंटर को मारी गोली, हालत नाजुक

अम्बारा तेज सिंह पंचायत के चौबे अम्बारा गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र की अम्बारा तेज सिंह पंचायत के चौबे अम्बारा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही विश्वनाथ पाठक का पुत्र छोटन पाठक ने घर के समीप अपने दरवाजे पर कारपेंटर का काम कर रहे हरि ठाकुर के पुत्र अखिलेश ठाकुर (30) को देर शाम गोली मार दी. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी छोटन पाठक फरार हो गया. उधर, अखिलेश ठाकुर के दाहिने हाथ में दो गोली लगी और एक गोली पेट को छूती हुई निकल गयी, जिससे अखिलेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन जख्मी को सीएचसी सरैया ले गये, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं परिजन जख्मी को शहर के एक निजी अस्पताल ले गये. घटना को लेकर गांव में दहशत के साथ तनाव का माहौल बन गया. वहीं सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन और थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की और घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन के क्रम में तीन खोखा बरामद किया गया है. आपसी विवाद का मामला सामने आया है. आरोपी छोटन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मालूम हो कि दिनेश ठाकुर शिक्षक से हुए विवाद में जेल गया था. 12 दिसंबर को जेल से बाहर आया था और फिर युवक को गोली मार दी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें