Darbhanga News: दरभंगा. विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापना शुरू कर दी गयी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. कहा है कि जिले में पदस्थापित वैसे स्थानीय निकाय के शिक्षक, जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसेलिंग करा चुके हैं, उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. वहां से 23 दिसंबर से औपबंधिक नियुक्ति पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा.
पूर्व में वितरित नियुक्ति पत्र निरस्त
कहा है कि पूर्व में आवंटित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र निरस्त समझा जाए. निदेशक ने कहा है कि सभी विशिष्ट शिक्षक उसी विद्यालय में, जहां वे पूर्व में कार्यरत थे, इसे लेकर पदस्थापन का आदेश अलग से निर्गत किया जायेगा. एक से सात जनवरी तक विद्यालय में योगदान का समय दिया जाएगा. औपबंधिक रूप से नियुक्त विशिष्ट शिक्षक उक्त पदस्थापन आदेश के आलोक में संबंधित विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे. योगदान की तिथि से वे विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे एवं उसी तिथि से स्थानीय निकाय के शिक्षक के रूप में स्वत: विरमित समझे जायेंगे. विशिष्ट शिक्षकों को एक जनवरी से वेतन अनुमान्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है