लखीसराय. 19 दिसंबर से प्रारंभ सुशासन सप्ताह के तहत तीन दिनों तक म्यूजियम के ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएम मिथिलेश मिश्रा ने लखीसराय संग्रहालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिलेभर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, नगर प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी को इस दौरान लगभग एक सौ से भी अधिक केंद्र एवं राज्य संपोषित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन एसपी, एसडीपीओ सभी पुलिस प्रशासन के लोगों थानाध्यक्ष आदि को भू-समाधान पोर्टल पर कार्य करने को लेकर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया गया. जिसमें जमीन विवाद को कैसे निपटारा किया जाय, इसकी राज सरकार को रिपोर्टिंग पोर्टल पर कैसे करनी है आदि के संबंध में बताया गया. जबकि नगर में विकास योजनाओं के संचालक को लेकर नगर विकास विभाग एवं जनप्रतिनिधि के लोगों को बताया गया. सुशासन सप्ताह के तहत ही 23 दिसंबर को हलसी कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें खेती किसानी संबंधी यंत्र का उपयोग कर लाभ उठाने के साथ-साथ उनकी समस्या के समाधान पर चर्चा किया जायेगा. जबकि अंतिम दिन 24 दिसंबर को सेवा समाधान दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें सरकारी कर्मियों के विभिन्न समस्या खासकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी के समस्याओं पर चर्चा किया जायेगा एवं उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है