13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Football : हरमू ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट में दिख रहा दर्शकों का क्रेज

सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत स्मृति फुटबॉल में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

रांची. झारखंड में फुटबॉल और हॉकी का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता है. इसका नजारा हरमू मैदान में भी दिखा, जहां 16 दिसंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. आदिवासी एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित सरना रत्न दादा वीरेंद्र भगत स्मृति फुटबॉल में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 23 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा. इससे पहले 16 दिसंबर को टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने सरना रत्न वीरेंद्र भगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. शनिवार 21 दिसंबर को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये. पहला क्वार्टर फाइनल मैच राजू एफसी हरमू और अरगोड़ा एफसी के बीच खेला गया, जिसमें अरगोड़ा एफसी 1-0 से विजयी रहा. इस मैच का मैन ऑफ द मैच नितेश मिंज व सूरज को दिया गया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में हेहल एफसी ने दीपक ब्रदर्स दलादिली को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें