रांची. बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट में शनिवार को झारखंड ने ओडिशा को आठ विकेट से हराया. पहले खेलते हुए ओडिशा 40.2 ओवर में 159 रन आउट हो गया. ए शशांक ने 20, दिनेश माझी ने 28, सैदीप ने 28 व सुजल ने 29 रन बनाये. झारखंड की ओर से हर्ष राज ने 37 रन देकर कर चार विकेट लिये. शमशाद व ओम सिंह को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में झारखंड ने सत्य सेतु व साहिल राज के अर्धशतकों की बदौलत 23.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सत्य सेतु ने दो छक्के व छह चौके की मदद से 65, जबकि साहिल राज ने दो छक्के व छह चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की भागीदारी निभायी. शिखर मोहन ने 15 व आर्यन हुड्डा ने 22 रन बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है